मैजिक पेन के सहारे बैंक से निकाले चार लाख
कोलकाता : मैजिक पेन के सहारे एक महिला के बैंक अकाउंट से 4.10 लाख रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने अरिजीत सेन उर्फ सौभिक घोष (27) को गिरफ्तार किया है. उसे दक्षिण कोलकाता के गरफा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि धोखाधड़ी के लिए वह […]
कोलकाता : मैजिक पेन के सहारे एक महिला के बैंक अकाउंट से 4.10 लाख रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने अरिजीत सेन उर्फ सौभिक घोष (27) को गिरफ्तार किया है. उसे दक्षिण कोलकाता के गरफा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि धोखाधड़ी के लिए वह ऐसे पेन का इस्तेमाल करता था, जिससे कुछ भी लिखने पर उसे मिटा लिया जाता था. उस चेक को बैंक में डाल कर उससे रुपये निकाल लेता था. इस तहर वह कई धोखाधड़ी कर चुका है.