तीस्ता में बाढ़ 5000 लोग फंसे

जलपाईगुड़ी में कई क्षेत्रों में भारी बारिश जलपाईगुड़ी : मूसलाधार बारिश के कारण तीस्ता नदी में आयी बाढ़ से जलपाईगुड़ी जिले के करीब 5,000 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 3,000 लोग चापाडांगा, प्रेमगंज, दक्षिण चांगारी जैसे इलाकों में फंसे हुए हैं. तीस्ता नदी से मंगलवार रात 3200 क्यूसेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 4:06 AM

जलपाईगुड़ी में कई क्षेत्रों में भारी बारिश

जलपाईगुड़ी : मूसलाधार बारिश के कारण तीस्ता नदी में आयी बाढ़ से जलपाईगुड़ी जिले के करीब 5,000 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 3,000 लोग चापाडांगा, प्रेमगंज, दक्षिण चांगारी जैसे इलाकों में फंसे हुए हैं.

तीस्ता नदी से मंगलवार रात 3200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद उफनती नदी ने 100 मीटर तटबंध तोड़ दिया. पुल के पानी में बह जाने से नागरकाटाखेड़ाकाटा का संपर्क टूट चुका है. प्रशासन फंसे लोगों को निकालने में जुटा है. करीब 2,000 घर बाढ़ के पानी में जलमग्न हो चुके हैं. टोटोपारा में करीब 2,000 लोग फंसे हुए हैं. यह गांव आदिवासी बहुल इलाका है.

यहां तक कि इस क्षेत्र का संपर्क मदारीहाट कस्बे से पूरी तरह से टूट चुका है. जलपाईगुड़ी कस्बे के कई इलाके भी बाढ़ की चपेट में गये हैं. बाढ़ के कारण जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है. पंचायत चुनाव 25 जुलाई को होना निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version