बेटे की चाह में मासूम बेटी का किया था कत्ल

कोलकाता : शिक्षा और समझ की कमी के कारण ही जिंदगी में इंसान गलतियां करता जाता है. इसी नासमझी के कारण उससे हुई गलती कभी कभी व्यक्ति को बोझ लगने लगती है, और इसी बोझ को सिर से उतारने के लिए वह अनजाने में या फिर गुस्से में आकर गुनाह के रास्ते पर चल पड़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 12:55 AM

कोलकाता : शिक्षा और समझ की कमी के कारण ही जिंदगी में इंसान गलतियां करता जाता है. इसी नासमझी के कारण उससे हुई गलती कभी कभी व्यक्ति को बोझ लगने लगती है, और इसी बोझ को सिर से उतारने के लिए वह अनजाने में या फिर गुस्से में आकर गुनाह के रास्ते पर चल पड़ता है. कुछ इसी तरह की नासमझी अमर विश्वास (28) से भी हुई थी. एक से ज्यादा बच्चों को पालने का सामर्थ नहीं होने के बावजूद उसकी मर्जी से उसकी पत्नी मोना विश्वास (24) ने एक के बाद एक दो बच्ची को जन्म दिया था. पहला संतान लड़की थी, इसके कारण बेटे की चाह में वह डेढ़ वर्ष बाद फिर गर्भवती हुई. कुदरत की मेहरबानी के कारण इस बार भी बेटे के जगह मोना ने फिर एक बेटी को ही जन्म दिया.

तारातल्ला इलाके के इंदिरा पल्ली में रहने वाले इलाके के लोग बताते है कि पहले से डेढ़ वर्ष की बेटी पूजा विश्वास (1.5) के होने के बावजूद फिर से घर में बेटी जन्म लेने की खबर सुनते ही अमर बौखला गया और दूसरी बेटी को लेकर पत्नी मोना से झगड़ने लगा. अमर की पत्नी मोना विश्वास का कहना है कि एक तरफ आर्थिक तंगी ऊपर से सिर पर दो बेटियों को पालने व विवाह करने का बोझ, इसके कारण अमर ने डेढ़ महीने की मासूम बेटी को बेचने का निर्णय लिया. महज कुछ रुपये के लालच में अपने जिगर के टूकड़े को बेचने का वह विरोध करती रही, लेकिन समय-समय पर अमर दूसरी बच्ची को बेचने की अपनी जिद अडिग था, इसके कारण घर में अक्सर झगड़ा होता था.

पत्नी मोना विश्वास ने पुलिस को बताया कि 30 जून को अपनी मासूम दूधमुही को कमरे में बिस्तर पर सोये हालत में वह शौच के लिए गयी थी. उस समय उस कमरे में अमर भी था. शौच से वापस कमरे में लौटी तब अमर के हाथों में चादर में लिपटे हालत में बेटी को देख कर वह घबरा गयी. जब पति के हाथों से अपने हाथों में बेटी को लिया तो कुछ अजब सा महसूस हुआ. बेटी को चादर से बाहर निकालने पर उसके गर्दन व सिर पर चोंट के निशान के अलावा चादर खून से लिपटा था.

घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से मोना ने अपने कातिल पति अमर को पुलिस के हवाले कर दिया. हत्या के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में अमर ने बताया कि एक के बाद एक दो बेटियों का जन्म होने के बाद उसके पालन पोषण में असमर्थता के कारण ही उसने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाया.

Next Article

Exit mobile version