विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली

बालुरघाट : विश्व जनसंख्या दिवस 2013 पर आज दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट शहर में विद्यार्थियों की ओर से एक रैली निकाली गयी. जिला स्वास्थ्य दफ्तर व परिवार कल्याण समिति की संयुक्त तत्वावधान में इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. सुबह 11 बजे के आसपास बालुरघाट जिला अस्पताल से शुरू होकर शोभायात्रा शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 1:41 AM

बालुरघाट : विश्व जनसंख्या दिवस 2013 पर आज दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट शहर में विद्यार्थियों की ओर से एक रैली निकाली गयी. जिला स्वास्थ्य दफ्तर परिवार कल्याण समिति की संयुक्त तत्वावधान में इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया था.

सुबह 11 बजे के आसपास बालुरघाट जिला अस्पताल से शुरू होकर शोभायात्रा शहर के बस स्टैंड से होकर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भवन में जाकर समाप्त हुआ. इसमें स्वास्थ्य दफ्तर के अधिकारी समेत विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.

11 जुलाई से 24 जुलाई तक छोटा परिवार सुखी परिवारके नारे के साथ अस्पताल परिसर में जिला स्वास्थ्य दफ्तर परिवार कल्याण समिति की ओर से जनसंख्या दिवस का पालन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version