बुधवार को एटलेटिका डे कोलकाता टीम को सम्मानित करेगी सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के पहले संस्करण की विजेता टीम एटलेटिको डे कोलकाता को सम्मानित करने का फैसला किया है. बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में यह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि सोमवार को एटलेटिको डे कोलकाता के सह मालिक सौरभ गांगुली कप को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के पहले संस्करण की विजेता टीम एटलेटिको डे कोलकाता को सम्मानित करने का फैसला किया है. बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में यह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि सोमवार को एटलेटिको डे कोलकाता के सह मालिक सौरभ गांगुली कप को लेकर नबान्न भवन पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे शहर के लिए बहुत गर्व की बात है. राज्य सरकार द्वारा टीम के सभी खिलाडि़यों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने पूरी टीम व आइएसएल के आयोजक आइएमजी-रिलायंस को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह कप राज्य के लोगों के लिए समर्पित है. इस सम्मान समारोह में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले जब इंडियन प्रीमियम लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की थी तो उस समय सीएम ने इस टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया था.

Next Article

Exit mobile version