25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दागी कंपनियों पर छापे

कोलकाता: चिटफंड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े रुख के बाद ऊंचे रिटर्न का भरोसा देकर लोगों से पैसा जुटाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री ने 24 घंटे में दो कंपनियों को बंद करने की घोषणा की थी. मंगलवार रात से गुरुवार दोपहर तक तीन कंपनियों की पांच शाखाओं पर […]

कोलकाता: चिटफंड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े रुख के बाद ऊंचे रिटर्न का भरोसा देकर लोगों से पैसा जुटाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री ने 24 घंटे में दो कंपनियों को बंद करने की घोषणा की थी. मंगलवार रात से गुरुवार दोपहर तक तीन कंपनियों की पांच शाखाओं पर छापे मारे गये. इसमें से एक कंपनी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों से कुछ जरूरी कागजात जब्त किये हैं.

पुलिस ने मंगलवार रात प्रयाग ग्रुप के बेहला में 45 नंबर भूपेन रॉय रोड और 15 नंबर इंडिया एक्सचेंज प्लेस स्थित दफ्तरों पर छापे मारे. कंपनी की इन शाखाओं को सील कर दिया गया. वहीं, कालीघाट थाने की पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर आस्था इनफोकॉम नाम की कंपनी के दो अधिकारियों असीम कुमार साहा (57) और भवतोष दास (56) को गिरफ्तार किया. असीम को कालीघाट और भवातोष को यादवपुर से दबोचा गया. अम्रिता बनर्जी नाम की महिला ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस का कहना है कि दोनों ने दक्षिण 24 परगना के विभिन्न जगहों पर जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये वसूले.

कुछ लोगों को जमीन के कागजात भी दे दिये गये, लेकिन जांच में वे नकली मिले. इस जानकारी के बाद जमाकर्ताओं ने इनसे रुपये वापस मांगे. लेकिन आरोपियों ने राशि लौटाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद इनके खिलाफ कालीघाट थाने में आइपीसी की धारा 406 (विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) की शिकायत दर्ज करायी गयी.

उधर, जमाकर्ताओं को रुपये नहीं लौटाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने गुरुवार सुबह एमपीएस ग्रुप के पार्क स्ट्रीट स्थित ओम टावर के दफ्तर पर छापेमारी की. कंपनी के इस दफ्तर को सील कर दिया गया. इस बीच, एक अन्य चीटफंड कंपनी श्रीमा ग्रुप के दो अधिकारियों को गुरुवार सुबह टेंगरा इलाके से पुलिस ने धर दबोचा. इनके नाम तापस दे (28) और सूरज मणि घोष (29) बताये गये हैं. उत्तर 24 परगना के बारासात थाना अंतर्गत डाक बंगलो मोड़ इलाके में इस कंपनी का दफ्तर है.

दोनों पर लोगों से लाखों रुपये वसूलने का आरोप है. अदालत ने दोनों आरोपियों को सात मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. छापेमारी को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि कोलाघाट व तमलुक के विभिन्न थानों में इन कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद वहां की पुलिस की तरफ से महानगर में स्थित इन कंपनियों के प्रमुख कार्यालयों को सील करने को कहा गया था. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने यह कार्रवाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें