वधू की हत्या, सास-ससुर गिरफ्तार, पति फरार
कोलकाता. वधू की गला घोंट कर मारने के आरोप में बेलघरिया थाना की पुलिस ने सोमवार को उसके सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बेलघरिया के अरियादह अंतर्गत बैकुंठ घोष लेन की है. मृतका का नाम काकली सिंह चौधरी (23) बताया गया है. बताया जाता है कि बांसद्रोणी की रहनेवाली काकली और कल्याण सिंह […]
कोलकाता. वधू की गला घोंट कर मारने के आरोप में बेलघरिया थाना की पुलिस ने सोमवार को उसके सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बेलघरिया के अरियादह अंतर्गत बैकुंठ घोष लेन की है. मृतका का नाम काकली सिंह चौधरी (23) बताया गया है. बताया जाता है कि बांसद्रोणी की रहनेवाली काकली और कल्याण सिंह चौधरी की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. सोमवार सुबह काकली का शव फर्श पर पड़ा मिला. शव पर गला घोंटने के निशान मिले थे. सूचना पाकर बेलघरिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. काकली के भाई सोमनाथ दे ने बताया कि दोनों तलाकशुदा थे. विज्ञापन देख कर दोनों की शादी हुई थी. शादी के बाद से कल्याण बच्चे के लिए उसे परेशान कर रहा था, जबकि ट्यूमर की वजह से उसका इलाज चल रहा था. डॉक्टर ने इलाज के बाद बच्चा होने की बात कहीं थी, लेकिन पति को जल्द बच्चे की आवश्यकता थी. सोमनाथ ने आरोप लगाया कि रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. पति ने गला घोंट कर हत्या कर दी. कल्याण की एक स्टेश्नरी दुकान है. घटना के बाद कल्याण सिंह चौधरी और उसकी बहन फरार हैं. बेलघरिया थाना की पुलिस उसकी तलाश कर रही है.