चौपर से वार कर मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार
कोलकाता. चौपर से वार कर मोबाइल छीन कर भागने वाले एक युवक को लालबाजार के रॉबरी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद नइमुद्दीन (22) बताया गया है. उसे तपसिया सेकेंड लेन से दबोचा गया. उसके पास से पुलिस को लूट का मोबाइल भी मिल गया है. घटना 12 दिसंबर […]
कोलकाता. चौपर से वार कर मोबाइल छीन कर भागने वाले एक युवक को लालबाजार के रॉबरी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद नइमुद्दीन (22) बताया गया है. उसे तपसिया सेकेंड लेन से दबोचा गया. उसके पास से पुलिस को लूट का मोबाइल भी मिल गया है. घटना 12 दिसंबर को बेनियापुकुर इलाके में घटी थी. पुलिस को शिकायत में पीडि़त युवक संजू रज्जाक ने बताया कि बाइक पर सवार होकर वह सियालदह की तरफ आ रहा था. अचानक एक युवक उसके पास आया और मोबाइल छीन कर भाग निकला.जिसकेबाद पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में नइमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया.