कोलकाता: सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज के हिंदी विभाग (डे) ने आचार्य कल्याण मल लोढ़ा स्मृति स्कॉलरशिप की पहली वर्षगांठ मनाया. कार्यक्रम के शुरुआत में हिंदी विभागा अध्यक्ष डॉ सूरज प्रसाद साहा ने हिंदी विभाग के गौरवमयी इतिहास एवं प्रो. लोढ़ा के योगदान को अविस्मरणीय बताया. इस दौरान डॉ अवधेश प्रसाद सिंह, डॉ. कमलेश जैन एवं कवयित्री रश्मी खेरीया ने अपने वक्तव्य में प्रो. लोढ़ा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
वक्ताओं ने इस दौरान उसके साथ बिताये अपने व्यक्तिगत अनुभवों को भी छात्र-छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया. कॉलेज के अध्यक्ष डॉ अशोक मुखोपाध्याय ने स्कॉलरशिप योजना को हिंदी के छात्रों के लिए उत्साहजनक और प्रोत्साहित करने वाला बताते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओंके बीच अच्छे नंबर लाने की एक स्वस्थ प्रतियोगिता शुरू होगी.
कार्यक्रम में 2011 से लेकर 2013 तक के पार्ट वन, टू और थ्री के हिंदी ऑनर्स में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओंको 2500 हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. इस दौरान सर्वोच्च अंक पाने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने हिंदी विभाग की वाल मैग्जीन निर्देशिका के पांचवें अंक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ इंदु जोशी, प्रो. गंगा कोइरी, प्रो. धर्मेद्र दास एवं कॉलेज के वर्तमान व भूतपूर्व छात्र-छात्रएं मौजूद थे.