कोलकाता: घर में काम करने आयी एक किशोरी से घरेलू काम के अलावा उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुदर्शन अधिकारी (46) है. वह ठाकुरपुकुर इलाके के जेम्स लॉग सरणी का रहने वाला है. कई बार इसकी शिकार होने के बाद बाध्य होकर पीड़िता ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ठाकुरपुकुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुदर्शन को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे तीन जनवरी तक जेल हिरासत में भेज दिया गया है. दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर के बालाखाली की रहनेवाली पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि आर्थिक तंगी के कारण घर खर्च चलाना काफी मुश्किल था. इसके कारण उसने 13 वर्षीय बेटी को ठाकुरपुकुर इलाके के जेम्स लॉग सरणी में रहने वाले सुदर्शन अधिकारी के घर में घरेलू काम के लिए एक महीने पहले रखा था.
इसके बदले सुदर्शन उसे हर महीने कुछ रुपये दिया करता था और वह भी इलाके के लोगों के घर में घरेलू काम करती थी. इससे घर खर्च चलता था. रविवार को जब वह अपनी बेटी से मिलने पहुंची तो उसे देखते ही उसकी बेटी रोने लगी. पेट में दर्द भी हो रहा था. काफी पूछने पर उसने बताया कि सुदर्शन घर में घरेलू काम करने के अलावा उसके साथ आये दिन दुष्कर्म करता है.
इतना ही नहीं अपने दोस्तों को घर बुला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बाध्य करता है. कई बार शारीरिक संबंध बनाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ती गयी. किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. रविवार को मां से मिलने के दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण वह छिपा नहीं सकी और सच्चई बयां की. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद पीड़ित किशोरी की मेडिकल जांच करायी गयी है. इस घटना में शामिल सुदर्शन के दोस्तों की पुलिस तलाश कर रही है.