110 करोड़ रुपये से आठ सेतू का हुआ निर्माण

– आदिगंगा के दोनों किनारों को जोड़ने के लिए बना है सेतु- आदिगंगा पर सिर्फ चेतला, टॉलीगंज व करुणामयी के पास ही था ब्रिज- ब्रिज बनने से 20-22 लाख लोगों को होगा लाभकोलकाता : दक्षिण कोलकाता के लोगों की वर्षों की समस्या का राज्य सरकार ने समाधान कर दिया है. दक्षिण कोलकाता में आदिगंगा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 5:01 PM

– आदिगंगा के दोनों किनारों को जोड़ने के लिए बना है सेतु- आदिगंगा पर सिर्फ चेतला, टॉलीगंज व करुणामयी के पास ही था ब्रिज- ब्रिज बनने से 20-22 लाख लोगों को होगा लाभकोलकाता : दक्षिण कोलकाता के लोगों की वर्षों की समस्या का राज्य सरकार ने समाधान कर दिया है. दक्षिण कोलकाता में आदिगंगा पर कोई बड़ा सेतु नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन कोलकाता नगर निगम, सिंचाई विभाग व शहरी विकास विभाग ने मिल बना कर इस योजना पर कुल 110 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. अगले दो महीने के अंदर सभी आठ ब्रिज से सेवा शुरू हो जायेगी और लोगों की वर्षों की समस्या दूर हो जायेगी.जिन ब्रिजों से शुरू हो चुका है यातायात गरिया – कामडोहरीकूंदघाट – ढालाई ब्रिजनाकतला – पूर्व राजापुरअगले कुछ दिनों में जिन ब्रिजों का होगा उद्घाटन- रथतला, बांसद्रोणी, कूंदघाट, शांतिनगरब्रिज खुलने से जिन लोगों को होगा फायदा- रिजेंट पार्क, नाकतला, टॉलीगंज, बाघाजतिन व यादवपुर से जुड़ेंगे सोनारपुर, रानिया, बेहला.

Next Article

Exit mobile version