TMC नेता के जहरीले बोल, ”भिखारियों की पार्टी है कांग्रेस”

बोलपुर (पश्चिम बंगाल): तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक जिला प्रमुख ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक रैली के दौरान अपने भाषण में कांग्रेस को ‘भिखारियों की पार्टी’ बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. तृणमूल के जिला प्रमुख अनुब्रत मंडल ने जिले के सोंतसाल में आयोजित चुनावी रैली में आरोप लगाया, ‘कांग्रेस भिखारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 9:21 AM

बोलपुर (पश्चिम बंगाल): तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक जिला प्रमुख ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक रैली के दौरान अपने भाषण में कांग्रेस को ‘भिखारियों की पार्टी’ बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.

तृणमूल के जिला प्रमुख अनुब्रत मंडल ने जिले के सोंतसाल में आयोजित चुनावी रैली में आरोप लगाया, ‘कांग्रेस भिखारियों की पार्टी है. उसके पास अपने वजूद का समर्थन करने के लिए कुछ नहीं है. उसके नेताओं के पास एकमात्र काम है शाम को टीवी टॉक शो में बोलना.’

इतना ही नहीं, अनुब्रत मंडल ने अपने भाषण में वाम मोर्चा पर निशाना साधते हुए उसे ‘डकैत और चोर’ बताया. मंडल ने यह भाषण राज्य के मंत्रियों- नूरे आलम चौधरी और चन्द्रनाथ सिन्हा, पार्टी सांसद शताब्दी रॉय और रामपुरहाट से विधायक आशीष बनर्जी की मौजूदगी में दिया.

मंडल की भाषा पर गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ‘मुझे अपनी प्रतिक्रिया देने में नफरत हो रही है. यदि यह पार्टी सोचती है कि वह हमारे खिलाफ अपशब्दों का उपयोग कर हमें घरों में बंद रहने पर मजबूर कर देगी, तो यह उसकी गलती है.’

Next Article

Exit mobile version