फुटबॉल अकादमी का गठन करेंगे एटीके के सह-मालिक
कोलकाता : इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) का पहला सत्र जीतने के बाद एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के सह-मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में जल्द ही एक फुटबॉल अकादमी स्थापित करेंगे. आइएसएल की इस फ्रैंचाइजी ने अकादमी के लिए चार-पांच भूखंडों की पहचान कर ली है. इस फ्रैंचाइजी में भारत के पूर्व […]
कोलकाता : इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) का पहला सत्र जीतने के बाद एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के सह-मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में जल्द ही एक फुटबॉल अकादमी स्थापित करेंगे. आइएसएल की इस फ्रैंचाइजी ने अकादमी के लिए चार-पांच भूखंडों की पहचान कर ली है. इस फ्रैंचाइजी में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली भी सह-मालिक हैं. मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद श्री गोयनका ने कहा कि फ्रैंचाइजी ने अकादमी के लिए फिलहाल किसी भूखंड पर अंतिम फैसला नहीं किया है. गौरतलब है कि श्री गोयनका व सौरभ गांगुली सोमवार को भी सीएम से मिलने के लिए राज्य सचिवालय पहुंचे थे और वह अपने साथ कप को भी साथ लेकर गये थे. उनसे मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एटीके के सभी खिलाडि़यों को सम्मानित करने की घोषणा की थी. बुधवार को टीम के सभी खिलाडि़यों को राज्य सरकार की ओर से नेताजी इंडोर स्टेडियम में सम्मानित किया जायेगा.