विकास की योजनाओं के साथ राजनीति नहीं : सीएम
-विकासशील योजनाओं पर केंद्र के साथ है राज्य-विश्व बंग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किया आमंत्रितकोलकाता : विकास की योजनाओं पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. राज्य सरकार विकास को लेकर कभी राजनीति नहीं करती है और केंद्र सरकार से भी इसी प्रकार की अपेक्षा करती है. यह बातें मंगलवार को मुख्यमंत्री […]
-विकासशील योजनाओं पर केंद्र के साथ है राज्य-विश्व बंग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किया आमंत्रितकोलकाता : विकास की योजनाओं पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. राज्य सरकार विकास को लेकर कभी राजनीति नहीं करती है और केंद्र सरकार से भी इसी प्रकार की अपेक्षा करती है. यह बातें मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि राज्य की विकासशील योजनाओं के लिए पश्चिम बंगाल सरकार केंद्र की हर संभव मदद करने को तैयार है. उन्हें खुशी है कि राजनीति विषमताओं को दूर रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य की योजनाओं को मंजूरी दी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक को सफल कहते हुए उन्होंने कहा कि इस बैठक से राज्य को काफी फायदा होगा. सागर में डीप सी पोर्ट के लिए राज्य सरकार ने जमीन चिंहित कर ली है, इस योजना के लिए जमीन राज्य सरकार देगी. केंद्र सरकार की मदद से पीपीपी मॉडल के तहत इस योजना का विकास किया जायेगा. उन्होंेने इस बैठक में विभागीय अधिकारियों को भी अपने साथ लाने के लिए केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सात-आठ जनवरी 2015 को यहां आयोजित होनेवाले विश्व बंग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्घाटन वह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों कराना चाहती थीं, लेकिन वह अस्वस्थ हैं. इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इसका उद्घाटन करने का आवेदन किया.