पावरग्रिड में आशुभाषण प्रतियोगिता संपन्न

फोटो पेज 5 परकोलकाता. नराकास (उपक्र म), कोलकाता के तत्वावधान में पावरग्रिड के क्षेत्रीय मुख्यालय, कोलकाता में 22 दिसंबर को आशुभाषण प्रतियोगिता दो वगार्ें (हिंदी तथा हिंदीतर भाषी) में आयोजित किया गया, जिसमें नराकास के सदस्य कार्यालयांे के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कैलाश नाथ यादव, सदस्य सचिव, नराकास, राम नारायण सरोज, उप निदेशक (हिंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

फोटो पेज 5 परकोलकाता. नराकास (उपक्र म), कोलकाता के तत्वावधान में पावरग्रिड के क्षेत्रीय मुख्यालय, कोलकाता में 22 दिसंबर को आशुभाषण प्रतियोगिता दो वगार्ें (हिंदी तथा हिंदीतर भाषी) में आयोजित किया गया, जिसमें नराकास के सदस्य कार्यालयांे के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कैलाश नाथ यादव, सदस्य सचिव, नराकास, राम नारायण सरोज, उप निदेशक (हिंदी शिक्षण योजना) पूर्व क्षेत्र तथा एके रोहतगी, अपर महाप्रबंधक (पावरग्रिड) प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्र म का संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी विनोद कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version