संपत्ति विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या
कोलकाता. संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद की वजह से सोमवार रात एक युवक ने अपने चाचा की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. यह घटना देगंगा थाना के चापाडाली अंतर्गत चापातल्ला गांव की है. मृतक का नाम खलीनूर रहमान सरदार (54) बताया गया है. घटना के बाद से आरोपी युवक मिंटू सरदार (26) […]
कोलकाता. संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद की वजह से सोमवार रात एक युवक ने अपने चाचा की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. यह घटना देगंगा थाना के चापाडाली अंतर्गत चापातल्ला गांव की है. मृतक का नाम खलीनूर रहमान सरदार (54) बताया गया है. घटना के बाद से आरोपी युवक मिंटू सरदार (26) फरार है. बताया जाता है कि चाचा-भतीजा में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. सोमवार रात भी किसी बात को लेकर चाचा-भतीजा के बीच विवाद आरंभ हुआ. आरोप है कि चाचा ने भतीजा पर हंसुआ से प्रहार किया, इस पर भतीजे ने वहां पड़ी एक कुल्हाड़ी से चाचा पर हमला कर दिया. खून से लथपथ चाचा वहीं गिर पड़ा. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से इलाके में तनाव है. घटना की शिकायत देगंगा थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.