तृणमूल नेताओं को सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लिया आड़े हाथ

कोलकाता. भाजपा के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तृणमूल नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाग मदन भाग कहने पर मदन को जेल हो गयी है. 2015 में भाग मुकुल भाग और 2016 मंे भाग ममता भाग की बारी है. यह वह नहीं कहते बल्कि जनता कह रही है. धर्मतल्ला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

कोलकाता. भाजपा के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तृणमूल नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाग मदन भाग कहने पर मदन को जेल हो गयी है. 2015 में भाग मुकुल भाग और 2016 मंे भाग ममता भाग की बारी है. यह वह नहीं कहते बल्कि जनता कह रही है. धर्मतल्ला में भाजपा की सभा में श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पर तृणमूल आरोप लगा रही है कि वह सीबीआइ का दुरुपयोग कर रहे हैं. लेकिन सारधा की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है. मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह खुद सीबीआइ के सामने जाकर सारधा घोटाले का खुलासा करें. आजकल तृणमूल के नेता बदजुबानी पर उतर आये हैं. लेकिन वह कुछ नहीं कहना चाहते. उनकी रगों में राष्ट्र भक्ति का खून दौड़ रहा है. 2016 में लाल बहादुर शास्त्री का नाती बंगाल को तृणमूल मुक्त बनाने के लिए जरूर आयेगा.

Next Article

Exit mobile version