श्रीनगर में पीडीपी का शानदार प्रदर्शन, भाजपा नाकाम रही

श्रीनगर. नेशनल कॉन्फ्रेंस का मजबूत गढ़ माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पीडीपी ने भारी सेंध लगाते हुए आठ सीटों में से पांच पर कब्जा जमा लिया. दूसरी तरफ यहां भाजपा के एक उम्मीदवार को छोड़कर पार्टी के अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी. श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे बड़ा झटका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

श्रीनगर. नेशनल कॉन्फ्रेंस का मजबूत गढ़ माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पीडीपी ने भारी सेंध लगाते हुए आठ सीटों में से पांच पर कब्जा जमा लिया. दूसरी तरफ यहां भाजपा के एक उम्मीदवार को छोड़कर पार्टी के अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी. श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे बड़ा झटका मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हार के रूप में लगा है. उमर को सोनवार सीट पर पीडीपी के उम्मीदवार मोहम्मद अशरफ मीर ने 4,783 मतों के अंतर से पराजित किया. नतीजा घोषित होने से पहले 44 वर्षीय उमर ने ट्वीट किया, ‘अशरफ मीर (पीडीपी) को सोनवार में जीत पर मुबारकबाद. मैं उन्हें और लोगों को अगले छह साल के लिए शुभकमाना देता हूं. अब वह मेरे स्थानीय विधायक हैं.’ श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से हार का सामना करने वाले दूसरे बड़े नाम प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नासिर असलम हैं जिन्हें पीडीपी के अलताफ अहमद बुखारी ने 5,000 से अधिक मतों के अंतर से मात दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो अन्य बड़े नेता ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर और विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल को जीत मिली है. सागर कानयार सीट और गुुल ईदगाह से चुनाव जीते हैं. भाजपा के एकमात्र उम्मीदवार मोती कौल ही अपनी जमानत बचा पाने में कामयाब रहे. उन्हें 2,359 मत मिले. चुनाव के दौरान एक अधिकारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने को लेकर विवाद में रहीं भाजपा उम्मीदवार हिना भट्ट को महज 656 वोट मिले.

Next Article

Exit mobile version