यूबीआइ ने लांच किया एडीसी प्रोडक्ट
कोलकाता. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) की ओर से तीन नये ‘ अल्टरनेट डिलेवरी प्रोडक्ट्स ‘ एडीपी को लांच किया गया है. बैंक ने अपने सभी लेन-देन को ऑनलाइन करने के लिए रूपे डेबिट कार्ड का लांच किया है. इसके साथ ही ‘ टीडी ऑन मिस्ड कॉल ‘ सेवा शुरू की है, जिसके माध्यम से […]
कोलकाता. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) की ओर से तीन नये ‘ अल्टरनेट डिलेवरी प्रोडक्ट्स ‘ एडीपी को लांच किया गया है. बैंक ने अपने सभी लेन-देन को ऑनलाइन करने के लिए रूपे डेबिट कार्ड का लांच किया है. इसके साथ ही ‘ टीडी ऑन मिस्ड कॉल ‘ सेवा शुरू की है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता यहां आसानी से फिक्स्ड डिपोजिट कर सकेंगे. बैंक की मार्केटिंग, रिटेल क्रेडिट व पीआर विभाग की महाप्रबंधक सुनंदा बसु ने एडीसी प्रोडक्ट्स को लांच किया. इसके साथ ही बैंक ने ऑनलाइन पीपीएफ एकाउंट मेंटनेंस सिस्टम भी शुरू किया है. गौरतलब है कि बैंक ने अपने 65वें स्थापना दिवस के दिन यहां कुल 2647 खुदरा लोन की मंजूरी दी, जिसकी कुल राशि करीब 329.65 करोड़ रुपये थी.