अवैध शराब उत्पादन को बंद करने का दिया लिखित हलफनामा

तमलुक. अवैध शराब के उत्पादन को बंद करने का लिखित हलफनामा कोलाघाट के 43 शराब उत्पादकों ने दिया है. इनमें से कई महिलाएं भी हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले 20-25 वर्षों से कोलाघाट के कुमारहाट गांव में अवैध देसी शराब के उत्पादन का काम जोरों से चल रहा था. डीएम अंतरा आचार्य, पुलिस सुपर सुकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

तमलुक. अवैध शराब के उत्पादन को बंद करने का लिखित हलफनामा कोलाघाट के 43 शराब उत्पादकों ने दिया है. इनमें से कई महिलाएं भी हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले 20-25 वर्षों से कोलाघाट के कुमारहाट गांव में अवैध देसी शराब के उत्पादन का काम जोरों से चल रहा था. डीएम अंतरा आचार्य, पुलिस सुपर सुकेश जैन ने कुछ दिन पहले अवैध कारोबार को बंद करने के लिए इलाके मंे पदयात्रा निकाली थी. साथ ही इस कारोबार को बंद करने का आवेदन किया था. हालांकि आरोप है कि शराब कारोबारियों ने गांवों की कइयों की फसल नष्ट कर दी. इसके बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया और चार शराब व्यवसायियों को गिरफ्तार कर लिया. दबाव में आकर शराब व्यवसायियों ने मंगलवार को डीएम के पास लिखित हलफनामा दिया कि वह यह कारोबार बंद कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version