profilePicture

भाजपा की प्रचार सामग्री को किया नष्ट

तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप(फोटो) हल्दिया. भाजपा के प्रचार के लिए लगाये गये फेस्टून, बैनर, गेट को नष्ट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. घटना के प्रतिवाद में बुधवार को भाजपा की ओर से नंदकुमार में पथावरोध करने की घोषणा की गयी है. 27 दिसंबर को चंडीपुर में भाजपा की एक सभा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप(फोटो) हल्दिया. भाजपा के प्रचार के लिए लगाये गये फेस्टून, बैनर, गेट को नष्ट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. घटना के प्रतिवाद में बुधवार को भाजपा की ओर से नंदकुमार में पथावरोध करने की घोषणा की गयी है. 27 दिसंबर को चंडीपुर में भाजपा की एक सभा के लिए ये पोस्टर-बैनर लगाये गये थे. नंदकुमार चौरास्ता इलाके में बड़े गेट बनाये गये थे. कई होर्डिंग व फेस्टून भी सभा के लिए लगाये गये थे. सोमवार रात को उन्हें फाड़ दिया गया. भाजपा के नंदकुमार ब्लॉक के अध्यक्ष चंदन बेरा का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने यह काम किया है. उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा की शक्ति बढ़ रही है. इससे तृणमूल नेता आतंकित हो गये हैं. इसलिए उन्होंने यह काम किया है. उनका यह भी आरोप है कि भाजपा समर्थकों पर हमले की घटना की पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं होता. हालांकि तृणमूल की ओर से दावा किया गया है कि प्रचार सामग्री को नष्ट करने मंे उसका कोई हाथ नहीं है. स्थानीय तृणमूल नेता सुकुमार बेरा ने कहा कि राजनीतिक कारणों की वजह से भाजपा उन पर आरोप लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version