मुख्यमंत्री ने किया धापा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का उदघाटन
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहु प्रतिक्षित धापा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मंगलवार को उदघाटन किया. इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 30 मिलियन गैलन प्रति दिन है. इससे ईएम बाइपास के संलग्न इलाकों, यादवपुर व बेहला के लाखों लोग लाभांवित होंगे. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि धापा […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहु प्रतिक्षित धापा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मंगलवार को उदघाटन किया. इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 30 मिलियन गैलन प्रति दिन है. इससे ईएम बाइपास के संलग्न इलाकों, यादवपुर व बेहला के लाखों लोग लाभांवित होंगे. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि धापा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शहरवासियों को कोलकाता नगर निगम की ओर से नये साल का तोहफा है. दक्षिण कोलकाता एवं इएम बाइपास संलग्न इलाकों में हमेशा से पानी की किल्लत रही है. अब यह समस्या दूर हो जायेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि शहरवासियों पर जल कर नहीं लगाया जायेगा. सुश्री बनर्जी ने कहा कि हम लोग गरीबों पर किसी तरह का बोझ डालना नहीं चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि टाला पंप की तरह धापा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भी सुरक्षा करनी होगी. पानी का मामला है. यह बेहद महत्वपूर्ण है. संभवत: यहां एक पुलिस फाड़ी तैयार की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट का नाम जय हिंद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मेयर ने उनके साथ परामर्श करने के बाद ही तय किया है. इस नामकरण से हम लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है. गौरतलब है कि धापा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास 2007 में किया गया था. तब इसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्योति बसु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट रखा गया था. पर निगम ने इसे बदल दिया है. इस अवसर पर मुख्यमत्री ने विश्व बांग्ला सरणी व जगन्नाथ घाट पंपिंग स्टेशन समेत कई अन्य परियोजनाओं का भी उदघाटन किया.