रैली में शामिल हुए भाजपा समर्थक

कोलकाता. कोलकाता नार्थ सबरबन डिस्ट्रीक्ट की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभा में शामिल होने के लिए दमदम कैंट से भाजपा की एक रैली निकली गयी. जिसका नेतृत्व कोलकाता नार्थ सबरबन डिस्ट्रीक्ट के उपाध्यक्ष पीयूष कानोरिया ने किया. इस दौरान रैली में शामिल सैकड़ों समर्थकों ममता सरकार के विरोध में नारेबाजी की....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

कोलकाता. कोलकाता नार्थ सबरबन डिस्ट्रीक्ट की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभा में शामिल होने के लिए दमदम कैंट से भाजपा की एक रैली निकली गयी. जिसका नेतृत्व कोलकाता नार्थ सबरबन डिस्ट्रीक्ट के उपाध्यक्ष पीयूष कानोरिया ने किया. इस दौरान रैली में शामिल सैकड़ों समर्थकों ममता सरकार के विरोध में नारेबाजी की.