बढ़ी ठंड, मंगलवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन

कोलकाता. ठंड ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि क्रिसमस के बाद से ठंड पूरी शबाब पर होगी. पर उससे दो दिन पहले ही ठंड ने लोगों कपा दिया. मंगलवार को महागनर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. महानगर का यह पारा स्वभाविक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

कोलकाता. ठंड ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि क्रिसमस के बाद से ठंड पूरी शबाब पर होगी. पर उससे दो दिन पहले ही ठंड ने लोगों कपा दिया. मंगलवार को महागनर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. महानगर का यह पारा स्वभाविक से एक डिग्री कम था. इसके साथ ही यह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन भी रिकॉर्ड किया गया. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. कभी तापमान बढ़ेगा तो कभी पारा गिरेगा. इस महीने के अंत में पारा तेजी से गिरना शुरू हो जायेगा, क्योंकि कश्मीर में पश्चिमी झंझावात ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. इसी के प्रभाव से राज्य में उत्तर की हवा का घुसना आरंभ हो जायेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष अंत एवं साल के शुरुआत अच्छी-खासी ठंड से होगी.

Next Article

Exit mobile version