गंगासागर की तैयारी को लेकर पुलिस की बैठक
कोलकाता. मैदान इलाके के आउट्राम घाट में गंगासागर मेले की तैयारी को लेकर कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हुई. कोलकाता पुलिस के अलावा ट्रैफिक, स्थानीय डीसी, केएमसी व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को लेकर हुई इस बैठक में शहर से बाहर आने वाले लोगों की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. […]
कोलकाता. मैदान इलाके के आउट्राम घाट में गंगासागर मेले की तैयारी को लेकर कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हुई. कोलकाता पुलिस के अलावा ट्रैफिक, स्थानीय डीसी, केएमसी व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को लेकर हुई इस बैठक में शहर से बाहर आने वाले लोगों की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. पुलिस के मुताबिक आउट्राम घाट में रहने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए तीन से पांच जनवरी के बीच ही पुलिस की तरफ से सुरक्षा प्रदान की जायेगी. इसके लिए मैदान ग्राउंड में छह वॉच टावर लगाये जायेंगे. श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस असिसटेंट बूथ बनाएं जायेंगे. यहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसकी भी तैयारी की जायेगी. इस दौरान कैंप लगाने वाले शिविर के सदस्यों के साथ पुलिस अगले स्तर की बैठक करेगी.