बंगाल व केरल को बदलनी होगी सोच : गडकरी

केंद्र सरकार ने शुरू की ई-टोल सेवादेश के सभी टोल केंद्रों में बनेंगे वेइंग ब्रिजअंतरराज्यीय जलमार्ग के विकास पर देना होगा जोरकोलकाता : केंद्र की एनडीए सरकार का प्रथम लक्ष्य देश का विकास करना है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को साथ लेकर चलने का फैसला किया है. लेकिन अभी भी बंगाल व केरल जैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

केंद्र सरकार ने शुरू की ई-टोल सेवादेश के सभी टोल केंद्रों में बनेंगे वेइंग ब्रिजअंतरराज्यीय जलमार्ग के विकास पर देना होगा जोरकोलकाता : केंद्र की एनडीए सरकार का प्रथम लक्ष्य देश का विकास करना है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को साथ लेकर चलने का फैसला किया है. लेकिन अभी भी बंगाल व केरल जैसे राज्यों में सही विकास नहीं हो पा रहा है, इसके लिए यहां की सरकार को अपनी सोच को बदलना होगा. उन्होंने कहा कि देश में पैसे की नहीं है, पूंजी खड़ा किया जा सकता है, लेकिन अगर हमारी सोच नहीं बदलती है तो इससे देश का विकास संभव नहीं है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल सेवा को बेहतर करने के लिए ई-टोल सिस्टम शुरू किया जा रहा है. आइसीआइसीआइ बैंक व एक्सिस बैंक के साथ समझौता कर अब तक 110 ई-टोल बनाये जा चुके हैं, बहुत जल्द इसकी संख्या बढ़ा कर 350 कर दी जायेगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर वेइंग ब्रिज बनाने का फैसला किया है, जिससे यहां से आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन का सही वजन किया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारा देश नदियों का देश है, इसलिए यहां अंतरराज्यीय जलमार्ग का विकास करना बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार द्वारा अगले सत्र में एक विधेयक पेश किया जायेगा, जिसमें देश के 103 नदियों को अंतरराज्यीय जलमार्ग के रूप में घोषणा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वाराणसी ने हल्दिया तक नदी मार्ग को विकसित करने का फैसला किया है, इसके लिए विश्व बैंक भी 4200 करोड़ रुपये देगी. केंद्र सरकार इस योजना को वाराणसी के और आगे गंगोत्री तक ले जाना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version