नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन
कोलकाता. नागरिक स्वास्थ्य संघ एवं माथुर जनहित परिषद के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क ऑपरेशन एवं इलाज शिविर का आयोजन सोमवार को संघ नेत्रालय में हुआ, जिसमें 66 रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया. बनवारी लाल सोती ने संघ के आंख ऑपरेशन शिविरों में अग्रणी भूमिका एवं कार्यों की सराहना की और अपने ट्रस्ट के माध्यम […]
कोलकाता. नागरिक स्वास्थ्य संघ एवं माथुर जनहित परिषद के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क ऑपरेशन एवं इलाज शिविर का आयोजन सोमवार को संघ नेत्रालय में हुआ, जिसमें 66 रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया. बनवारी लाल सोती ने संघ के आंख ऑपरेशन शिविरों में अग्रणी भूमिका एवं कार्यों की सराहना की और अपने ट्रस्ट के माध्यम से 200 रोगियों के ऑपरेशन का आश्वासन दिया.विधायक स्मिता बक्शी और पार्षद विजय ओझा ने भी संघ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया. मंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने नेत्रालय के कार्यों पर प्रकाश डाला. शिविर को सफल बनाने में विजय बागड़ी, मानिक चंद बागड़ी, गोकुल चंद चांडक, अशोक कुमार मूंधड़ा, सरला बिनानी एवं उमा धनानी सक्रिय थे. संचालन मदन मोहन दम्मानी ने किया.