कोरपान साह हत्या मामले में सीट का गठन
कोलकाता. एनआरएस अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल के अंदर कोरपान साह (28) की हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए लालबाजार के होमेसाइड विभाग की टीम ने सीट का गठन किया है. इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि तीन इंस्पेक्टर और सात सब इंस्पेक्टर को सीट […]
कोलकाता. एनआरएस अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल के अंदर कोरपान साह (28) की हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए लालबाजार के होमेसाइड विभाग की टीम ने सीट का गठन किया है. इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि तीन इंस्पेक्टर और सात सब इंस्पेक्टर को सीट में रखा गया है. इसके अलावा लालबाजार के डीसी डीडी (2) सुमनजीत राय को पूरी जांच पर निगरानी का दायित्व दिया गया है. इस मामले में जुड़े होने के आरोप में इसके पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि अन्य जूनियर डॉक्टर अब भी जांच के घेरे में है.वहीं लालबाजार सूत्रों के मुताबिक एनआरएस अस्पताल में कुछ ही दिनों में जूनियर डॉक्टरों की परीक्षा है, इसके कारण कुछ समय के लिए गिरफ्तारी रोकी गयी है. परीक्षा खत्म होते ही आरोपी 12 अन्य जूनियर डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जायेगा.