नलहटी का फुट ओवर ब्रिज जल्द होगा तैयार

कोलकाता. पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन अंतर्गत नलहटी रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज आम जनता के लिए जल्द खोल दिया जायेगा, वहीं बोलपुर स्टेशन पर चल रहे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य मार्च 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोलपुर स्टेशन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:02 PM

कोलकाता. पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन अंतर्गत नलहटी रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज आम जनता के लिए जल्द खोल दिया जायेगा, वहीं बोलपुर स्टेशन पर चल रहे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य मार्च 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोलपुर स्टेशन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बोलपुर स्टेशन पर इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण होने से यात्रियों काफी सहूलियत होगी. शांति निकेतन व विश्वभारती यूनिवर्सिटी होने कारण बोलपुर स्टेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना महत्व रखता है. लिहाजा पूर्व रेलवे पर इस फुट ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द तैयार करने का दबाव है. रास मेला और होली के अवसर शांति निकेतन में होनेवाले दोल उत्सव पर दुनिया भर के सैलानी बोलपुर स्टेशन पहुंचते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने होली के पहले बोलपुर स्टेशन पर स्थित फुट ओवर ब्रिज को आम लोगों को जल्द समर्पित करने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों हावड़ा डिवीजन में फुट ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण रेल लाइन पार करते कई यात्रियों की जान भी जा चुकी है. हादसे के बाद स्टेशनों व ट्रेनों में कई बार हंगामा भी हो चुका है. डिवीजन के कई स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर धरना भी दिया जा चुका है. इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे को दुर्घटना मुक्त बनाने के प्रयास के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का कार्य में तेजी लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version