profilePicture

छात्र भविष्य की संपत्ति हैं : मुख्यमंत्री

कोलकाता: छात्र भविष्य की हमारी संपत्ति हैं, जिन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने की जरूरत है. ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही हैं. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 5:42 AM

कोलकाता: छात्र भविष्य की हमारी संपत्ति हैं, जिन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने की जरूरत है. ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही हैं.

उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के प्रत्येक जिले से माध्यमिक परीक्षा 2014 में टॉप करनेवाले एक-एक छात्र-छात्र को 41वां जहर लाल चंद्रा मेरिट स्कॉलरशिप वितरित किया. पीसी चंद्रा ग्रुप की 75वीं जयंती के अवसर पर दिये गये इस स्कॉलरिशप के तहत प्रत्येक छात्र को 50-50 हजार रुपये दिये गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को इस प्रकार के प्रोत्साहन की जरूरत है, ताकि भविष्य में वह और अच्छा रिजल्ट करें. ये छात्र हमारे भविष्य की संपत्ति हैं. हम लोग चाहते हैं कि वे समाज में आगे बढ़ें और तरक्की करें.

छात्र ठीक रहेंगे, तो हम लोग ठीक रहेंगे, क्योंकि इन पर ही तो हमारा भविष्य निर्भर करता है. कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, दमकल मंत्री जावेद अहमद खान, मेयर शोभन चटर्जी, पीसी चंद्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर एके चंद्रा इत्यादि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version