जगदल हत्याकांड : पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
कोलकाता. जगदल के कांकीनाड़ा पांच नंबर गली में तृणमूल कार्यकर्ता जलालुद्दीन उर्फ लंगड़ा (30) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उन तीनों से हत्याकांड के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि हत्या […]
कोलकाता. जगदल के कांकीनाड़ा पांच नंबर गली में तृणमूल कार्यकर्ता जलालुद्दीन उर्फ लंगड़ा (30) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उन तीनों से हत्याकांड के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि हत्या के मामले में कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना का मुख्य आरोपी इलाके से फरार है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि जलालुद्दीन की शादी की तैयारी चल रही थी. मंगलवार शाम वह मुहल्ले में ताश खेल रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो-तीन अपराधी वहां पहुंच गये. उन्होंने उसे नजदीक से गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.