श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल के श्रमिकों ने किया काम बंद
हुगली. हुगली जिले की श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल के वेभिंग विभाग के श्रमिक हड़ताल पर चल गये हैं. श्रमिकों का आरोप है कि कारखाने में नाइट ड्यूटी के समय उनको टिफिन करने के लिए 30 मिनट का समय मिलता है. वेभिंग विभाग के श्रमिक टिफिन करने गये थे, लेकिन जब उनको वेतन मिला, तो उनके […]
हुगली. हुगली जिले की श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल के वेभिंग विभाग के श्रमिक हड़ताल पर चल गये हैं. श्रमिकों का आरोप है कि कारखाने में नाइट ड्यूटी के समय उनको टिफिन करने के लिए 30 मिनट का समय मिलता है. वेभिंग विभाग के श्रमिक टिफिन करने गये थे, लेकिन जब उनको वेतन मिला, तो उनके वेतन से आधे घंटे के हिसाब से रुपये काट लिये गये थे. इसके खिलाफ वेभिंग विभाग के श्रमिकों ने उत्पादन बंद कर दिया है. इस संबंध में कारखाने के सीईओ कल्याण मित्रा ने बताया कि श्रमिकों की हड़ताल की वजह से थोड़ा गतिरोध है, लेकिन इससे कारखाने के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है.