बांग्ला धारावाहिकों में प्रवेश कर रही हैं एकता
कोलकाता. हिंदी टीवी सीरियल की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर अब अपने कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ाने जा रही हैं. बीते जमाने के फिल्म स्टार जितेंद्र की यह सुपुत्री अब टालीवुड का रुख करने जा रही हैं. पिछले कई वर्षों से हिंदी धारावाहिकों में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एकता अब बांग्ला धारावाहिक के […]
कोलकाता. हिंदी टीवी सीरियल की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर अब अपने कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ाने जा रही हैं. बीते जमाने के फिल्म स्टार जितेंद्र की यह सुपुत्री अब टालीवुड का रुख करने जा रही हैं. पिछले कई वर्षों से हिंदी धारावाहिकों में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एकता अब बांग्ला धारावाहिक के निर्माण में हाथ आजमायेंगी. अपनी इस योजना के बारे में एकता ने बताया कि मेरा उद्देश्य मनोरंजक टीवी शो बनाना है. हम कुछ दिलचस्प कहानियों को सामने लाने की कोशिश करेंगे. एकता का मानना है कि साहित्यिक कृतियों के मामले में बंगाल काफी धनी है. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ साहित्यिक कृतियों को मैं पहले ही सामने ला चुकी हूं. एकता ने कहा कि साहित्य के इस व्यापक भंडार में से कुछ पुराना हो सकता है और कुछ नया, लेकिन सभी दिल को छू लेनेवाला है.