गोल्फ अकादमी शुरू करेंगे अटवाल
कोलकात. भारत के टॉप गोल्फर अर्जुन अटवाल देश में कई गोल्फ अकादमी शुरू करने की योजना बना रहे हैं. अटवाल ने हाल ही में दुबई ओपन का खिताब जीता है. महानगर रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में मैकलियोड रसल टूर चैंपियनशिप खेलने आये अटवाल ने कहा कि गोल्फ से रिटायर होने के बाद वह अकादमी शुरू […]
कोलकात. भारत के टॉप गोल्फर अर्जुन अटवाल देश में कई गोल्फ अकादमी शुरू करने की योजना बना रहे हैं. अटवाल ने हाल ही में दुबई ओपन का खिताब जीता है. महानगर रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में मैकलियोड रसल टूर चैंपियनशिप खेलने आये अटवाल ने कहा कि गोल्फ से रिटायर होने के बाद वह अकादमी शुरू करेंगे. हालांकि अभी वह अमेरिका में रह रहे हैं, पर वह अभी तक भारतीय नागरिक हैं. गोल्फ से रिटायर होने के बाद मैं भारत लौट आऊंगा और देश के विभिन्न इलाकों में गोल्फ अकादमी शुरू करूंगा, जिससे अधिक से अधिक बच्चों व युवाओं को गोल्फ का खेल सीखने व समझने का मौका मिलेगा. भारत में गोल्फ के भविष्य को बेहतर बताते हुए अटवाल ने कहा कि भारत में गोल्फ के विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं. यहां इस खेल का भविष्य उज्जवल है. अपनी कामयाबी के बारे में अटवाल ने कहा कि यह सब कड़ी मेहनत का नतीजा है. कामयाबी का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. कोलकाता आने और रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में खेलने के बारे में पूछे जाने पर भारत के इस टॉप गोल्फर ने कहा कि यह हमेशा घर आने की तरह है. मेरे लिए कोलकाता आज भी पहले जैसा ही है, इस शहर में कोई बदलाव नहीं आया है. गौरतलब है कि अटवाल का जन्म आसनसोल में हुआ है और वह कोलकाता में पले-बड़े हैं. भारत में आइपीएल व आइएसएल की तरह गोल्फ टूर्नामेंटों को लोकप्रियता नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर अटवाल ने कहा कि गोल्फ एक व्यक्तिगत खेल है. जिसके कारण इसका फुटबॉल व क्रिकेट की तरह लोकप्रिय होना बेहद मुश्किल है.