चिटफंड कंपनी का मालिक गिरफ्तार
हल्दिया. निवेशकों के आरोप के आधार पर एक चिटफंड कंपनी के मालिक को नंदीग्राम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संदीप पाड़ुई है. पुलिस के अनुसार वह पिछले कई वर्षों से चंडीपुर के बसुंधरा रियलकन प्राइवेट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी चला रहा था और आम लोगों से पैसा संग्रह […]
हल्दिया. निवेशकों के आरोप के आधार पर एक चिटफंड कंपनी के मालिक को नंदीग्राम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संदीप पाड़ुई है. पुलिस के अनुसार वह पिछले कई वर्षों से चंडीपुर के बसुंधरा रियलकन प्राइवेट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी चला रहा था और आम लोगों से पैसा संग्रह कर रहा था. इस कंपनी का मुख्यालय कोलकाता है. दक्षिण 24 परगना के फलता के नित्यानंदपुर गांव में संदीप पांडुइ इस संस्था के एमडी थे. सारधा चिटफंड कांड के बाद से इस संस्था ने भी निवेशकों का रुपया लौटाना बंद कर दिया. उनमें से एक निवेशक ने नंदीग्राम थाने में आरोप दायर किया था. उसी के आधार पर गिरफ्तारी हुई. गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश शर्मिष्ठा दत्त ने आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.