वाजपेयी के जन्मदिन पर जागरूकता रैली (फो पेज 4)

हावड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर निगम के वार्ड 18 में स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी, जो चिंतामणि रोड से शुरू होकर कृष्णा कमल भट्टाचार्य रोड, गिरीश बनर्जी लेन, काली बनर्जी लेन, कालीकुंडू लेन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:04 PM

हावड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर निगम के वार्ड 18 में स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी, जो चिंतामणि रोड से शुरू होकर कृष्णा कमल भट्टाचार्य रोड, गिरीश बनर्जी लेन, काली बनर्जी लेन, कालीकुंडू लेन, लखन दास दास लेन, पंचानन तल्ला रोड, सदर बख्शी लेन से होते हुए बीके लेन में संपन्न हुई. रैली में बड़ी संख्या में शामिल स्कूली बच्चों ने हाथों में स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के प्रति जागरूकता से संबंधित लिखी तख्तियों के जरिये लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर माइक के जरिये भी लोगों में जागरूक किया गया. वहीं, आम लोगों को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने व स्वास्थ्य का ख्याल रखने के बारे में समझाया गया. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष असीम घोष, भाजपा एससी मोरचा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक सोनकर, जिला सचिव दीपक राय, सेंट्रल हावड़ा भाजपा के अध्यक्ष सुजय बनर्जी, महासचिव अजय मन्ना, वार्ड के अध्यक्ष राजेश तांबी, महिला नेत्री कृष्णा सरकार, तरुण मिश्रा, आनंद तिवारी, दीपक अग्रवाल, दिलीप घोष, राजू व अन्य भाजपा नेता सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version