नेत्र जांच शिविर संपन्न

कोलकाता. आंख है तो जहान है… इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए बांधाघाट गोपाल भवन स्थित माना मां मंदिर समिति ने 575 रोगियों को चिंहित करते हुए आलमबजार श्याम मंदिर में अपना 11 वां शिविर विगत 21-24 दिसंबर को आयोजित किया. डॉ एस चटर्जी, डॉ एस मन्ना, डॉ प्रदीप कुमार बड़ाल, डॉ देवब्रत तथा डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:04 PM

कोलकाता. आंख है तो जहान है… इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए बांधाघाट गोपाल भवन स्थित माना मां मंदिर समिति ने 575 रोगियों को चिंहित करते हुए आलमबजार श्याम मंदिर में अपना 11 वां शिविर विगत 21-24 दिसंबर को आयोजित किया. डॉ एस चटर्जी, डॉ एस मन्ना, डॉ प्रदीप कुमार बड़ाल, डॉ देवब्रत तथा डॉ अर्पिता की टीम ने 140 व्यक्तियों को दवा देकर विदा किया. यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष नंदकिशोर तोदी ने बताया कि 360 व्यक्तियों को चश्मा के योग्य पाया गया और उन्हें 28 दिसंबर को नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा, जबकि 75 व्यक्तियों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चिंहित किया गया है, जिनका ऑपरेशन 4 जनवरी को किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष ढांढानिया, अनूप तोदी, प्रवीण तोदी, महेश तोदी, रामगोपाल साह तथा रामजी सिंह का सक्रिय सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version