क्रिसमस पर निकली विशेष बग्गी
फोटो है पेज पांच परकोलकाता : क्रिसमस के मौके पर बोरो नंबर सात की चेयरपर्सन सुष्मिता भट्टाचार्य की ओर से विशेष झांकी निकाली गयी, यह झांकी चौरंगी लेन, टूटी लेन, फ्री स्कूल स्ट्रीट, सदर स्ट्रीट से होकर गुजरी और लोगों के बीच मिठाइयां व केक वितरित करते हुए गयी. इस मौके पर बोरो नंबर सात […]
फोटो है पेज पांच परकोलकाता : क्रिसमस के मौके पर बोरो नंबर सात की चेयरपर्सन सुष्मिता भट्टाचार्य की ओर से विशेष झांकी निकाली गयी, यह झांकी चौरंगी लेन, टूटी लेन, फ्री स्कूल स्ट्रीट, सदर स्ट्रीट से होकर गुजरी और लोगों के बीच मिठाइयां व केक वितरित करते हुए गयी. इस मौके पर बोरो नंबर सात की चेयरपर्सन सुष्मिता भट्टाचार्य के साथ-साथ मिहिर कुमार घोष, जितेंद्र यादव, मोहम्मद नसीम, कृष्णा, नवीन, विक्की, अरूप, राजेश इनायत, सद्दाम, तनवीर, छोटू, पन्ना, मोनू सहित अन्य उपस्थित रहे.