17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा ट्रेड फेयर में नौ लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद (फो)

कोलकाता. साइंस सिटी में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. पिछले वर्ष इस फेयर में करीब सात लाख लोग पहुंचे थे और इस वर्ष यह संख्या नौ लाख का आंकड़ा भी पार कर जायेगी. इस फेयर की सबसे खास बात यह है कि यहां भारत या अन्य देशों […]

कोलकाता. साइंस सिटी में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. पिछले वर्ष इस फेयर में करीब सात लाख लोग पहुंचे थे और इस वर्ष यह संख्या नौ लाख का आंकड़ा भी पार कर जायेगी. इस फेयर की सबसे खास बात यह है कि यहां भारत या अन्य देशों के कंपनियों द्वारा जो स्टॉल लगाये गये हैं और जो उत्पाद यहां मिल रहा है, ऐसा यहां किसी भी फेयर में नहीं मिलता है. इसलिए लोगों को पूरे वर्ष भर फेयर का इंतजार रहता है. यह जानकारी इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सीइओ प्रकाश साह ने दी. उन्होंने बताया कि इस मेगा ट्रेड फेयर की लोकप्रियता को देखते हुए अगले वर्ष इसे और व्यापक रूप से आयोजित करने की योजना बनायी गयी है. इस वर्ष यहां कुल 14 पैवेलियन बनाये गये हैं, जहां करीब 850 स्टॉल हैं. अगले वर्ष यहां 20 पैवेलियन बनाये जायेंगे. इस मौके पर जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के चेयरमैन एसडी गुप्ता ने बताया कि यहां लगाये गये 850 स्टॉल में से 300 स्टॉल विदेशी कंपनियों के हैं. इस मेगा ट्रेड फेयर में भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, इजिप्ट, अफगानिस्तान, म्यांमार की कंपनियों ने स्टॉल लगाये हैं. अगले वर्ष और विभिन्न देशों की कंपनियों को यहां लाने का प्रयास किया जा रहा है. कोलकाता के साथ ही जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स ने पूर्वी भारत के अन्य राज्य जैसे रांची, भुवनेश्वर में भी ट्रेड फेयर लगाने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें