दादीजी का वार्षिकोत्सव संपन्न
कोलकाता. श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट व श्री वीरावरजी सेवा समिति (कोलकाता) के वार्षिकोत्सव पर गुरुवार को दादीजी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राधेश्याम गोयनका व गिरधारीलाल गोयनका ने धोक प्रज्वलित कर किया, जबकि नवरतन गोयनका ने दीप प्रज्ज्वलित किया. ऋषि शर्मा (मुंबई) व करिश्मा चावला (कोलकाता) के व्यासत्व में 251 लोगों […]
कोलकाता. श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट व श्री वीरावरजी सेवा समिति (कोलकाता) के वार्षिकोत्सव पर गुरुवार को दादीजी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राधेश्याम गोयनका व गिरधारीलाल गोयनका ने धोक प्रज्वलित कर किया, जबकि नवरतन गोयनका ने दीप प्रज्ज्वलित किया. ऋषि शर्मा (मुंबई) व करिश्मा चावला (कोलकाता) के व्यासत्व में 251 लोगों ने मंगलपाठ किया. इसके पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महानगर के प्रमुख गायकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन ईंदर गोयनका ने किया. सज्जन गोयनका ने धन्यवाद ज्ञापन किया.