बेनियापुकुर में इलाका दखल को लेकर मारी गोली
कोलकाता. इलाका दखल को लेकर विवाद में गोली चलने से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना बेनियापुकुर के पद्दोपुकुर रोड इलाके पर बुधवार रात घटी. घटना में घायल रशीद को चित्तरंजन नेशनल मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. उसके पेट में गोली लगी है. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में रशीद और साजिद के […]
कोलकाता. इलाका दखल को लेकर विवाद में गोली चलने से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना बेनियापुकुर के पद्दोपुकुर रोड इलाके पर बुधवार रात घटी. घटना में घायल रशीद को चित्तरंजन नेशनल मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. उसके पेट में गोली लगी है. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में रशीद और साजिद के गुट में वर्चस्व को लेकर विवाद हो रहता है. बुधवार रात को भी रशीद और साजिद आपस में भिड़ गये. आरोप है कि इसी दौरान साजिद ने रशीद को गोली मार दी और फरार हो गया. बाद में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड ने साजिद को तपसिया इलाके से गिरफ्तार किया. रशीद का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है.