बाबुल सुप्रियो ने ममता पर साधा निशाना, कहा

तृणमूल कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी मुंबई. केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले को लेकर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और तृणमूल कांगे्रस को ‘सबसे भ्रष्ट’ पार्टी करार दिया. सुप्रियो ने यहां कहा, ‘आज यह कहना गलत नहीं होगा कि तृणमूल कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:04 PM

तृणमूल कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी मुंबई. केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले को लेकर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और तृणमूल कांगे्रस को ‘सबसे भ्रष्ट’ पार्टी करार दिया. सुप्रियो ने यहां कहा, ‘आज यह कहना गलत नहीं होगा कि तृणमूल कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है. जहां तक भ्रष्टाचार का सवाल है तो उसने सीमा पार कर दी है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या ममता चिटफंड घोटाले की राशि की प्रत्यक्ष लाभार्थी हैं, सुप्रियो ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘यदि मैं कुछ कहूंगा तो आपको (मीडिया) को ब्रेकिंग न्यूज मिल जायेगी.’ उन्होंने कहा कि एनआइए और सीबीआइ जांच से चिटफंड घोटाले के सब कुछ का खुलासा हो जायेगा। उन्होंने कहा, ‘पहले ममता सभी चीज की सीबीआइ जांच की मांग करती थीं. अब वही ममता सीबीआइ के खिलाफ आरोप लगाती हैं.’ सुप्रियो ने कहा, ‘उनके आरोपों (सीबीआइ के खिलाफ) मेंे कोई तर्क नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version