बाढ़ के बीच 245 नवजात बच्चों की गूंजी किलकारी
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने घाटाल सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों से 362 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया था विभिन्न अस्पतालों में बने मदर हट में
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने घाटाल सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों से 362 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया था विभिन्न अस्पतालों में बने मदर हट में
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. इसी बीच 245 बच्चों की किलकारी गूंज उठी. पिछले सात दिनों में गर्भवती महिलाओं ने 245 बच्चों को जन्म दिया. मालूम हो कि जलमग्न इलाके में फंसीं 362 गर्भवती महिलाओं को जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने रेस्क्यू किया था और जिले के विभिन्न अस्पतालों में बने मदर हट में पहुंचाया था, जहां पिछले सात दिनों में 245 बच्चों ने जन्म लिया. डीएम खुर्शीद अली कादरी, एसपी धृतिमान सरकार और जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सौमोशंकर सारंगी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को मदर हट जाकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही महिलाओं से बात की. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सौम्य शकर सारंगी ने बताया कि इलाके के हालात बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक बैठक की और जलमग्न इलाके में फंसीं गर्भवती महिला को रेस्क्यू किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है