एक साल बाद भी नहीं बना सूचना केंद्र

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक साल पहले सॉल्टलेक में सूचना केंद्र बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद अभी तक सूचना केंद्र नहीं बना पाया है. सॉल्टलेक में चोरी-छिनताई व डकैती पर नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विधाननगर कमिश्नरेट को मुख्यमंत्री ने सूचना केंद्र बनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 8:24 AM

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक साल पहले सॉल्टलेक में सूचना केंद्र बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद अभी तक सूचना केंद्र नहीं बना पाया है. सॉल्टलेक में चोरी-छिनताई व डकैती पर नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विधाननगर कमिश्नरेट को मुख्यमंत्री ने सूचना केंद्र बनाने के लिए कहा था. सूचना केंद्र में गेस्ट हाउस के अलावा घरों में काम करनेवाले नौकरों व नौकरानियों की सूची रखने को कहा गया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधाननगर नगरपालिका और विधाननगर कमिश्रनेट ने अलग-अलग सूचना केंद्र बनाने का काम आरंभ किया, लेकिन उक्त काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

हाल में बीजी ब्लॉक के एक मकान के गेस्ट हाउस में चल रहे जुआ अड्डा से पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में विधाननगर नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि नगरपालिका की ओर से उक्त मकान को गेस्ट हाउस बनाने के लिए कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था.

पुलिस को भी उक्त मकान के गेस्ट हाउस होने की जानकारी नहीं थी. इस संबंध में चार नंबर वार्ड की पार्षद व पूर्व नगरपालिका चेयरपर्सन अनिता मंडल का कहना है कि हमलोगों ने ही उक्त मकान में जुआ का कारोबार चलने की खबर पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने छापा मार कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात आरंभ होते ही कीमती गाड़ियों में चढ़ कर युवक व युवती घर में आते थे. इसके बाद मकान में शोर-शराबा चलता था, लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं होती थी. लोगों की सूचना पाकर पुलिस धर-पकड़ करती है.

सॉल्टलेक में अभी तक सूचना केंद्र नहीं बन पाने के बारे में पुलिस का कहना है कि लोग इस काम में पुलिस की मदद नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से समय पर काम पूरा करने में दिक्कत आ रही है. मकान मालिकों का कहना है कि नौकर-नौकरानी से उनका विवरण पुलिस को देने के लिए मांगने पर वे काम छोड़ने की धमकी देते हैं. सॉल्टलेक की ब्लॉक कमेटी का कहना है कि सॉल्टलेक प्रशासन ने इसके पहले भी यह काम आरंभ किया था, लेकिन जगरूकता के अभाव में सफल नहीं हो पाया. ब्लॉक कमेटी ने प्रशासन से इसको सफल बनाने के लिए लोगों में जगरुकता पैदा करने पर बल दिया है.

Next Article

Exit mobile version