ममता ने उर्दू में दिया भाषण

कोलकाता: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस बीच, रविवार को कोलकाता नगर निगम की ओर से पार्क सर्कस मैदान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, दमकल मंत्री जावेद अहमद खान, मेयर शोभन चटर्जी, सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सांसद तापस पाल, सुलतान अहमद, नाखुदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 8:26 AM

कोलकाता: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस बीच, रविवार को कोलकाता नगर निगम की ओर से पार्क सर्कस मैदान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, दमकल मंत्री जावेद अहमद खान, मेयर शोभन चटर्जी, सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सांसद तापस पाल, सुलतान अहमद, नाखुदा व टीपू सुलतान मसजिद के इमाम व निगम के मेयर परिषद के कई सदस्य समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार उर्दू में भाषण दिया. उन्होंने बंगाल के विकास व शांति के लिए दुआ मांगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल का विकास उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राज्य की शांति व समृद्धि के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version