आज राष्ट्रपति से मिलेंगे कामदुनीवासी

कोलकाता: सोमवार दोपहर 12 बजे कामदुनी गांव के लोग राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. शनिवार को ही कामदुनी गांव के वाशिंदे राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए थे. वे दिल्ली स्थित रेल भवन में रह रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कामदुनी गांव की एक छात्र से दुष्कर्म के बाद हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 8:30 AM

कोलकाता: सोमवार दोपहर 12 बजे कामदुनी गांव के लोग राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. शनिवार को ही कामदुनी गांव के वाशिंदे राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए थे. वे दिल्ली स्थित रेल भवन में रह रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कामदुनी गांव की एक छात्र से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी.

हालांकि पूरी घटना की जांच सीआइडी कर रही है, लेकिन न्यायालय ने सीआइडी की ओर से दायर चाजर्शीट पर असंतोष जताते हुए उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कामदुनी गांव के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा था. इससे क्षुब्ध होकर सुश्री बनर्जी ने कामदुनी गांव में विरोध कर रही महिलाओं को माओवादी व माकपा समर्थक करार दिया था.

दिल्ली जानेवालों में विरोध प्रदर्शन में शामिल मौसमी व टूंपा भी हैं. इन लोगों का कहना है कि वे लोग नौकरी या आर्थिक मदद नहीं चाहते हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि पूरी घटना की सीबीआइ जांच हो व दोषियों को कड़ी सजा मिले. सोमवार को राष्ट्रपति से मुर्शिदाबाद जिले में दुष्कर्म की शिकार महिला के परिजन भी मिलेंगे.