असम से आये लोगों के लिए बनाये गये राहत शिविरों का दौरा करेंगी ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असम में एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमलों के मद्देनजर पड़ोसी राज्य के जिलों से शरण के लिए आये लोगों के लिए अलीपुरद्वार इलाके में बनाये गये राहत शिविरों का दौरा करेंगी. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा : मुख्यमंत्री बागडोगरा के लिए उड़ान भर रहीं हैं और शनिवार को अलीपुरद्वार के […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असम में एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमलों के मद्देनजर पड़ोसी राज्य के जिलों से शरण के लिए आये लोगों के लिए अलीपुरद्वार इलाके में बनाये गये राहत शिविरों का दौरा करेंगी. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा : मुख्यमंत्री बागडोगरा के लिए उड़ान भर रहीं हैं और शनिवार को अलीपुरद्वार के कुमारग्राम जायेंगी, जहां राज्य सरकार ने राहत शिविर बनाये हैं. सुश्री बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि उनकी सरकार असम से राज्य में आ रहे आदिवासियों को शरण देने में मदद के लिए जरूरी बंदोबस्त कर रही है. उन्होंने लोगों की हत्या पर दुख प्रकट किया.ममता ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था : असम में सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा आदिवासियों की सामूहिक हत्या से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं. उन्होंने लिखा : अनेक आदिवासी परिवारों ने शरण के लिए हमारे प्रदेश मेें आना शुरू कर दिया है. हमने उनकी मदद के लिए जरूरी बंदोबस्त किये हैं और इन्हें जारी रखेंगे.