ट्रक व मेटाडोर में टक्कर, एक की मौत
कोलकाता. बादुडि़या थाना अंतर्गत बागजोल्ला के नजदीक बादुडि़या-मछलंदपुर रोड पर एक ट्रक और मेटाडोर की टक्कर होने से एक कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक का नाम प्रभात मल्लिक (24) बताया गया है. बताया जाता है कि हावड़ा के रहनेवाले प्रभात मल्लिक और उसके 10-12 कपड़ा व्यवसायी साथी गुरुवार को बशीरहाट मैदान से कपड़ा […]
कोलकाता. बादुडि़या थाना अंतर्गत बागजोल्ला के नजदीक बादुडि़या-मछलंदपुर रोड पर एक ट्रक और मेटाडोर की टक्कर होने से एक कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक का नाम प्रभात मल्लिक (24) बताया गया है. बताया जाता है कि हावड़ा के रहनेवाले प्रभात मल्लिक और उसके 10-12 कपड़ा व्यवसायी साथी गुरुवार को बशीरहाट मैदान से कपड़ा लेकर बेचने के लिए जा रहे थे. बागजोल्ला के नजदीक एक ट्रक को पास देने के क्रम में मेटाडोर और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इससे नियंत्रण खोकर मेटाडोर रास्ते के किनारे एक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में प्रभात की मौत हो गयी, जबकि अन्य को अस्पताल में भरती किया गया है.