तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़
कोलकाता. जगदल थाना अंतर्गत विवेकनगर कार्यालय में अपराधियों के एक दल ने तोड़फोड़ की. तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तसवीर को फाड़ डाला. चेयर, टेबल और सिलिंग फैन तोड़ डाले. साथ ही कुछ महत्वपूर्ण कागजात और टीवी लेकर चले गये. विधायक पार्थ भौमिक और परेश दत्त ने वहां जाकर कार्यालय का मुआयना किया. […]
कोलकाता. जगदल थाना अंतर्गत विवेकनगर कार्यालय में अपराधियों के एक दल ने तोड़फोड़ की. तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तसवीर को फाड़ डाला. चेयर, टेबल और सिलिंग फैन तोड़ डाले. साथ ही कुछ महत्वपूर्ण कागजात और टीवी लेकर चले गये. विधायक पार्थ भौमिक और परेश दत्त ने वहां जाकर कार्यालय का मुआयना किया. तृणमूल ने घटना की निंदा की है.