पूर्व रेलवे का टिकट जांच अभियान
कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक कर रविवार को भी विशेष टिकट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिए मुख्यालय अधिकारियों को लेकर विशेष दस्ता तैयार करने का सुझाव दिया. इस कार्य में टीटीइ और आरपीएफ की भी मदद ली जायेगी. अभियान के लिए […]
कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक कर रविवार को भी विशेष टिकट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिए मुख्यालय अधिकारियों को लेकर विशेष दस्ता तैयार करने का सुझाव दिया. इस कार्य में टीटीइ और आरपीएफ की भी मदद ली जायेगी. अभियान के लिए जांच टीम सभी डिवीजनल स्तर पर तैयार की जायेगी. इनमें हावड़ा, सियालदह, आसनसोल व मालदा शामिल हैं. सियालदह डिवीजन की उपनगरीय ट्रेनों में जुआ खेलने, शराब पीने व धूम्रपान की घटनाओं को तुरंत रोके जाने के लिए उन्होंने कहा है. जीआरपी व आरपीएफ के साथ मिलकर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भी श्री गुप्ता ने कहा. रेल परिसर, प्लेटफॉर्म व ट्रेन आदि में गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाने के लिए यह कहा है. यह जुर्माना 500 रुपये तक हो सकता है.